बक्सर, नवम्बर 7 -- परेशानी विधानसभा चुनाव के कारण दो दिनों से बंद थे सभी कार्यालय कार्यालय बंद होने से फरियादी निराश होकर लौट गए वापस डुमरांव, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा का चुनाव गुरूवार को समाप्त हो गया, बावजूद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में छुट्टी जैसा माहौल कायम था। प्रखंड में पदस्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में ताले झूल रहे थे। इस दौरान काम के सिलसिले में शहर व गांव से आए लोग कार्यालय बंद होने से मायूस होकर लौट गए। बता दें कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और सीओ को छोड़ दिया जाये तो इनके अधिनस्थ काम करने वाले लगभग आधा दर्जन अधिकारियों के कार्यालय में ताले लटके हुए थे। लगातार दो दिनों तक चुनाव कार्य में ड्यूटी होने के कारण कार्यालय बंद करने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन शुक्रवार को कार्यालयों के खुलने का आदेश मिला थ...