बक्सर, मई 30 -- पेज तीन के लिए ----- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी से तीन मीटर पश्चिम ट्रैक से शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव डुमरांव पुलिस ने बरामद किया है। ट्रेन से गिरने के कारण युवक के सिर में गहरा जख्म हुआ था। डुमरांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र स्थित बैरवा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के पुत्र अतुल कुमार प्रयागराज में रेलवे ठेकेदार के यहां काम करता था। बताया गया कि अतुल प्रयागराज से वापस घर लौट रहा था। तभी, तेज रफ्तार ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर पड़ा। सिर में गहरा जख्म के कारण अतुल ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...