बक्सर, दिसम्बर 21 -- अल्टीमेटम डुमरांव के शहीद पार्क में रविवार को शहीद स्मारक समिति की हुई बैठक समिति ने नगर परिषद से टूटे शहीद गेट का निर्माण कराने की उठाई मांग डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के शहीद पार्क में अगले साल 12 जनवरी को शहीद कपिलमुनी, रामदास लोहार, रामदास सोनार व गोपालजी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। रविवार को स्थानीय पार्क में शहीद स्मारक समिति के सदस्यों ने एक बैठक की, जिसमें काफी संख्या में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि व सामाजिक सरोकार से जुड़े व्यक्ति जुटे हुए थे। बैठक के दौरान वन विभाग और नगर परिषद से मांग किया गया कि जिस तरह छठिया पोखरा पार्क में माली की व्यवस्था की गई है, उसी तरह शहीद पार्क में भी की जाये। समिति के सदस्यों का कहना है था कि शहीद गेट के पास निशानी क...