बक्सर, नवम्बर 12 -- संदिग्धों पर नजर सीसीटीवी, अलार्म व गार्ड की ड्यूटी की हुई बारीकी से जांच बिना काम बैंक में घूमनेवालों को थानाध्यक्ष ने लगाई फटकार फोटो संख्या- 14, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव के बैंक ऑफ इंडिया शाखा का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष संजय सिन्हा। डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर के बैंकों का बुधवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों और सुरक्षाकर्मियों को कड़े निर्देश दिये कि बैंक में बिना कारण घूमने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखें। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने बैंकों में लगे सीसीटीवी, सायरन, अलार्म सिस्टम और गार्ड की ड्यूटी की विस्तार से जांच की। उन्होंने गार्ड को हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति यदि मास्क या गम...