बक्सर, नवम्बर 6 -- डुमरांव, निज संवाददाता। विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 54 का इवीएम मशीन खराब हो गया जिससे आधे घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई। शुरूआत में मशीन सही काम कर रही थी, वहां तैनात अधिकारी ने बताया कि 50-60 लोग मतदान कर चुके थे, अचानक मशीन में खराबी आ गई। उसे बनाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन नहीं बनने पर दूसरी मशीन लगाई गई। इस तरह से मतदान करने आए मतदाता इंतजार में बैठे रहे। मतदान करने के लिये काफी संख्या में महिलाएं पहुंची हुई थी, जो काम धंधा छोड़ यह सोंचकर आयी थी की पहले मतदान कर निश्चिंत होकर घर के काम में लग जाएंगे, लेकिन मशीन खराब होने से उन्हें विलंब हो गया। तीन किलोमीटर पैदल चल पहुंचे मतदानकर्मी नावानगर। बूथ तक जाने का रास्ता नहीं रहने के चलते प्रखंड के बूथ संख्या 336 मध्य विद्यालय हरोजा के मतदानकर्मियों को तीन किल...