बक्सर, अप्रैल 23 -- युवा के लिए --- फोटो संख्या-21, कैप्सन- फुटबॉलर नसीम खान। डुमरांव। डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर गांव निवासी फुटबॉलर नसीम खान का प्रदेश स्तरीय टीम में चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। इस चयन से न केवल खिलाड़ी का मनोबल बढ़ा है बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। फुटबॉलर के चयन से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिली है जो फुटबॉल में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं। उनके पिता कलाम खान ने बताया कि नसीम को बचपन से ही खेल कूद में रुझान था। शुरुआती दौर में वह गांव के ही एक छोटे से मैदान में अपने कैरियर की शुरुआत की वर्ष 2020 में डीके कॉलेज में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब पाया। 2021 में जिलास्तरीय जीत हासिल की। 2023 में पटना में आयोजित खेल में बक्सर का नाम रोशन किया और अपनी प्रतिभा के बदौलत 2025...