बक्सर, मार्च 8 -- सक्रियता विधानसभा के प्रभारी ने शुरू किया पंचायत अध्यक्ष का चुनाव प्रखंड व नगर अध्यक्ष की सहमति से हो रहा अध्यक्षों का चयन फोटो संख्या-11, कैप्सन- शुक्रवार को सोवां में जदयू पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक करते विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा। डुमरांव, निज संवाददाता। बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत जदयू नेता और कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ गई है। शुक्रवार को डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के नेतृत्व में सोवां पंचायत में बैठक की गई। इस दौरान विधानसभा प्रभारी ने चार पंचायत अध्यक्षों में नुआंव के गुरूदेव प्रसाद, सोवां में मदन प्रसाद, लाखनडिहरा में जयप्रकाश सिंह एवं छतनवार में सुशील कुमार के नाम की घोषणा की। सभी नवचयनित पंचायत अध्यक्षों के साथ सोवां में विधानसभा प्रभारी ने बैठक की। जिसमें बनाए गए अध्यक्षो...