बक्सर, जनवरी 20 -- निगरानी होगी शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए बीओक्यू हुआ स्वीकृत योजना पर कुल 02 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि होगी खर्च डुमरांव, निज संवाददाता। विभागीय कार्यों को लेकर अनियमितता की उठ रही आवाज के बाद नगर परिषद अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। शहर के 04 महत्वपूर्ण तालाब, जो नगरवासियों के आस्था से जुड़े हैं उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। उन 04 तालाबों में महरौरा शिवमंदिर तलाब, नया भोजपुर चंकबंदी कार्यालय का तलाब, खिरौली तलाब एवं आंबेडकर नगर का तियरा पोखर शामिल है। इन तलाबों के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही धरातल पर कार्य शुरू हो जाएंगे। योजना की जानकारी देते हुए ईओ राहुलधर दूबे ने बताया कि तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर के प्रकाशन के लिए विभाग के प...