बक्सर, अगस्त 26 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति प्रशाखा चौंगाईं के कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली चोरी करने के आरोप में पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कंपनी को हुई राजस्व की क्षति के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कुल एक लाख 23 हजार 641 रुपये का जुर्माना लगाया। बिजली कंपनी के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के हाता के डेरा कुशलपुर गांव के पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...