बक्सर, नवम्बर 29 -- ------ होगी सख्ती बनाए गए रोस्टर के अनुसार मंगलवार को एनएच-120 के स्टेशन रोड में नया थाना मोड़ से ट्रेनिंग स्कूल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में चलेगा अतिक्रमणमुक्त अभियान प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर कब्जाधारियों में है खलबली फोटो संख्या- 23, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के गोला रोड में अतिक्रमण कर फुटपाथ पर लगी दुकानें। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के मुख्य बाजारों में शामिल गोला रोड का नाम सबसे पहले आता है। इस मार्ग में दो बड़ी मंडी है, जिसमें एक किराने का, जबकि दूसरा सब्जी का है। हालांकि सब्जी मंडी को विस्तारित कर उसमें कपड़ा सहित अन्य सामान की बिक्री के लिए दुकान बनाए गए हैं। इस मंडी में डुमरांव सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से व्यवसायायी थोक सामान की खरीदारी करने आते हैं। इससे यहां दिनभर जाम लगा रह...