बक्सर, दिसम्बर 8 -- फायदा रैयत अब सरकार की ओर से निर्धारित दर पर दस्तावेज का करेंगे ऑनलाइन निजी साइबर कैफे में अधिक राशि देने से मिलेगी मुक्ति, दर का लगेगा चार्ट फोटो संख्या- 13, कैप्सन- डुमरांव अंचल कार्यालय में बसुधा केंद्र के उदघाटन के दौरान मौजूद अधिकारी व कर्मी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में सोमवार को प्रभारी सीओ कुमार दिनेश और बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बसुधा केंद्र का उदघाटन किया। इस अंचल कार्यालय के एक कमरे में बसुधा केंद्र का संचालन शुरु हो गया है। अब दाखिल-खारिज और परिमार्जन सहित अन्य दस्तावेजों को रैयत ऑनलाइन करा सकते हैं। अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज से लेकर परिमार्जन का काम ऑनलाइन शुरु हो गया है। रैयतों को ऑनलाइन कराने के लिए निजी कैफे में जाना पड़ रहा था। जहां रैयतों से मनमाना राशि की वसूली हो रही थी। ऐसे में...