बक्सर, अक्टूबर 28 -- युवा के लिए ---- खुशी बिहार स्टेट सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप में चौथी बार जीता मेडल डुमरांव की साक्षी जिले में महिला सशक्तिकरण की बनी मिशाल फोटो संख्या- 45, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव में जूडो चैंपियनशिप विजेता साक्षी को मिठाई खिलाते उसके परिजन। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर की बेटी साक्षी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हौसले और मेहनत के सामने सारी बधाएं दूर हो जाती है। बिहार स्टेट सीनियर जूड़ो चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार गोल्ड मेडल जीतकर साक्षी ने न केवन डुमरांव, बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है। उसके इस कामयाबी से महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा मिली है। बता दें कि प्रदेश के मोतिहारी में आयोजित इस प्रतियोगिता में साक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को मात देकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर ...