बक्सर, अगस्त 18 -- सुझाव अवलोकन के बाद डॉक्यूमेंटेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया इन्टैक लखनऊ से आए तीन सदस्यीय टीम ने सर्वेक्षण कार्य शुरु फोटो संख्या- 17, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में सर्वेक्षण एवं प्रलेखन का कार्य आरंभ करते विशेषज्ञ सुरेश सिंह व अन्य। डुमरांव। स्थानीय राजपरिवार के प्रयास से राज परिसर स्थित दुर्लभ धरोहर को संरक्षित करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। सीताराम उपाध्याय संग्रहालय बक्सर के प्रभारी एवं इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टैक) बिहार स्टेट चैप्टर के को-कन्वेनर डॉ. शिवकुमार मिश्र ने बताया कि राजपरिवार द्वारा इंटैक से दुर्लभ विरासत को बचाने का आग्रह किया गया था। इस क्रम में इन्टैक लखनऊ के डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र मिश्र ने जून के प्रथम सप्ताह में डुमरांव की विरासत का अवलोकन किया था। युवराज शिव...