बक्सर, नवम्बर 15 -- बोले अजीत ‎विधानसभा चुनाव में हार के बाद माले प्रत्याशी ने जनता को दिया संदेश जनता के भरोसे ने नई उर्जा का संचार किया, सुख-दुख में रहेंगे भागीदार फोटो संख्या- 18, कैप्सन- डॉ अजीत कुशवाहा। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। डुमरांव विधानसभा के चुनाव में हार के बाद महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा है कि भले ही चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया है। लेकिन, जनता के ऐतिहासिक समर्थन और प्रेम किसी बड़ी जीत से कम नहीं है। वे शनिवार को अपने सोशल अकाउंट पर भी लिखकर जारी किया है। कहा कि 77 हजार से अधिक मत देकर डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर भरोसा जताया है, वह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। पूर्व विधायक ने महागठबंधन और पार्टी के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान द...