बक्सर, जुलाई 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का तबादला हो गया। उन्हें अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा का डीएसपी बनाया गया है। हालांकि उनकी जगह अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है। इधर, पूर्व सदर एसडीपीओ धीरज कुमार को शेखपुरा का हेडक्वार्टर डीएसपी बनाया गया है। बता दें कि बीते दिनों धीरज कुमार का बक्सर से तबादला कर दिया गया था। उनकी जगह गौरव पांडेय को यहां का सदर एसडीपीओ बनाया गया है। वहीं बीएमपी-2 डुमरांव डीएसपी की पदस्थापना भी कर दी गई है। मुजफ्फरपुर सिटी एसडीपीओ के पद पर तैनात सीमा देवी को बीएमपी-4 डुमरांव का डीएसपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...