बक्सर, नवम्बर 11 -- बक्सर। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर डुमरांव एसडीओ राकेश कुमार ने स्ट्रांग रूम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं हेतु निर्धारित सुविधाएं का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना केंद्र की तैयारी का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जाए। एसडीओ ने मौके पर राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से भी संवाद किया। अभिकर्ता प्रशासन के स्तर से की गई सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शी प्रक्रिया से पूर्णतः संतुष्ट नजर आये। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी निगरानी 24 घंटे चालू है। निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने कहा कि मतगणना दिवस तक सुरक्षा एवं...