बक्सर, जुलाई 18 -- पेज पांच के लिए ------ रख-रखाव एनएच पर जगह-जगह गढ्ढे होने से आवागमन में हो रही परेशानी सडक की मरम्मत को लेकर हुआ था आंदोलन, परेशान थे लोग डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। जर्जर एनएच 120 की सड़क की मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग ने कार्यादेश जारी कर दिया है। सीताराम इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी 1.30 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य को पूरा करेगा। कंपनी सड़क की न सिर्फ मरम्मत करेगी, बल्कि एक वर्ष तक इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी देखेगी। इसके पीछे डुमरांव के माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा का योगदान रहा है। विधायक ने कहा कि यह सड़क डुमरांव शहर का एक प्रमुख मार्ग ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, परिवहन और कनेक्टिविटी के लिए भी रीढ़ की हड्डी की तरह है । सड़क के जर्जर होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। मरम्मत के साथ आवागमन सुगम होगा। वि...