बक्सर, जून 14 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय नगर परिषद के ईओ का प्रभार शनिवार को बिहार नगर सेवा के अधिकारी मनीष कुमार को मिल गया है। वर्तमान में ये डुमरांव नगर परिषद के ईओ पद पर कार्यरत है। दरअसल, बीते 22 मई को बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सह निवर्तमान ईओ आशुतोष गुप्ता का सीवान के सदर एसडीएम के पद पर तबादला हो गया था। जिसके बाद से ईओ का पद खाली हो गया था। हालांकि तब से अब तक ईओ के रूप में स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। बता दें कि शनिवार को राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग ने पत्र जारी करते हुए, डुमरांव ईओ को अपने कार्यों के अतिरिक्त बक्सर नगर परिषद ईओ का प्रभार सौंपा है। नवपदस्थापित ईओ मनीष कुमार ने बताया कि आगामी बरसात को देखते हुए उनकी पहली प्राथमिकता नप क्षेत्र के तमाम नाली-नालों की उड़ाही क...