पलामू, अप्रैल 8 -- हुसैनाबाद। प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरहाथा में श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर है। ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से बनने जा रहे शिव परिवार मंदिर का भूमि पूजन समारोह आगामी 14 अप्रैल को संपन्न होगा। आयोजन समिति के अनुसार अनुष्ठान सुबह नौ बजे से आरंभ होगा। जिसमें महान संत यतिराज श्री सुंदरराज स्वामी जी महाराज स्वयं उपस्थित होकर अपने कर कमलों से भूमि पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण की इस पहल को लेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुजनों और शुभचिंतकों से समय पर उपस्थित होकर भूमि पूजन में सहभागी बनने की अपील की है। आयोजन में भंडारे, भजन-कीर्तन और संतों का प्रवचन श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...