चतरा, अगस्त 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड की डुमरवार पंचायत की मुखिया संगीता देवी पति रामजी पासवान को विकास एवं जमीनी स्तर पर कुशल कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। झारखंड पंचायती राज्य मंत्रालय की ओर से जारी पंचायत उन्नति सूचकांक (पीइए 1.0) के आधार पर चतरा जिले के डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। मुखिया संगीता देवी को यह सम्मान चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उपविकास आयुक्त अमरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने प्रशस्ति पत्र और सॉल देकर प्रदान किया। गौरतलब है कि पूरे जिले में तीन मुखियाओं को चयनित किया गया था, जिनमें डुमरवार मुखिया संगीता देवी को प्रथम स्थान, गंधरिया पंचायत मुखिया को द्वितीय स्थान और टंडवा प्रखंड के धनगड़ा मुखिया को तृतीय स...