रांची, अक्टूबर 25 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी सदर प्रखंड के डुमरदगा गांव में शुक्रवार को ग्रामसभा सिलादोन के तत्वावधान में सोहराई जतरा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-पाठ से हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। जतरा के दौरान युवाओं द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने पूरे आयोजन में उत्साह का संचार कर दिया। पूरे दिन गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि सोहराई केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह जल, जंगल, जमीन और पशुधन के प्रति हमारे गहरे जुड़ाव का उत्सव है। यह हमारी संस्कृति, कला, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आदिवा...