हजारीबाग, सितम्बर 22 -- बरही, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा नवरात्र शुरू होने के पूर्व बरही के डुमरडीह गांव में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। ट्रांसफार्मर लगने से डुमरडीह गांव और आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी और लोगों को अंधेरे से राहत मिलेगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि आगे भी हर ग्राम में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे लगातार कार्य करते रहेंगे। डुमरडीह गांव के ग्रामीण लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रहे थे। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लक्ष्मण यादव, शंकर चंद्रवंशी, जनार्दन चंद्रवंशी, नंदलाल सिंह, नरेश ...