गिरडीह, जून 2 -- देवरी। देवरी अंचल क्षेत्र के चिकनाडीह पंचायत अन्तर्गत डुमरडीहा गांव में 211 महिलाओं एवं युवतियों ने रविवार को कलश यात्रा निकालकर सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारम्भ किया। महायज्ञ के यज्ञाचार्य विवेकानन्द पांडेय के नेतृत्व में महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए डुमरडीहा, गादी, किसगो, गंगरायडीह, दलोरायडीह, धनीशरण व पांडेडीह आदि गांवों का भ्रमण करते हुए किसगो स्थित रानीबांध नदी तक पहुंची। नदी किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरकर पदयात्रा करते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुंचकर यात्रा का समापन किया। महायज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञाचार्य विवेकानंद पांडेय के द्वारा दिन में पंच देवता पूजन व वेदी पूजन व रात में भागवत कथा प्रवचन किया जाएगा। बताया क...