कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय विद्यालय परिसर वार्षिक महोत्सव की रंगीन छटा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का प्रभावशाली मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. सतीश कुमार वर्मा ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव ने की। मुख्य अतिथि सुषमा कुमारी ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की सबसे मजबूत नींव है। पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। अतिथियों ने भी विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल और संस्कृति तीनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...