देवघर, जनवरी 16 -- पालोजोरी प्रतिनिधि कचुवासोली मुखिया राजीव रंजन ने अपने पंचायत के डुमरकोला गांव में 15वें वित्त मद से बनने वाले पीसीसी की आधारशिला गुरुवार को रखी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र मंडल व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। इसमें कुल 4 लाख 25 हजार रुपए खर्च होगी। मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी कि मुख्य मार्ग से डुमरकोला गांव की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण किया जाए। ग्रामीणों की मांग पूरी करते हुए योजना की आधारशिला रखी गई। योजना बन जाने से गांव के लोगों को काफी सहुलियत होगी। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ से भर जाती है। मौके पर ग्राम प्रधान के अलावे सुखदेव मिर्धा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...