चक्रधरपुर, मार्च 16 -- चिरिया, संवाददाता । सेल द्वारा सीएसएस आर के तहत गांधी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय इंटर विलेज नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को डुबिल विलेज ने मनोहरपुर के डिंबली को 2-0 पराजित कर ट्रॉफि मे कब्जा कर लिया। खेल 20-20 मिनट की हुई। डिंबली की खिलाडियों ने खेल के अंत तक गोल के कई मौके गवां दिए। पुरस्कार वितरण में बतोर मुख्य अतिथि माइंस के जीएम रवि रंजन विनर टीम को ट्रॉफि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जी एम रवि रंजन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बन सकते हैं। उन्होंने कहा की उन्हे तो यकीन ही नही हो रहा है कि गांव देहात के ग्रामीण बच्चे भी इतना अच्छा खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लि...