प्रयागराज, नवम्बर 4 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 6 लाख 7631 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है। अब तक निर्वाचन कार्यालय को अंतिम सूची तो नहीं दी गई है, लेकिन लगभग डेढ़ लाख वोटर डुप्लीकेट पाए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय के अफसरों का कहना है कि अभी कुछ सत्यापन बचे हैं। ऐसे में यह संख्या बढ़ सकती है। इन लोगों के नाम में अब कभी गड़बड़ी न हो पाए इसलिए वास्तविक वोटरों से उनके आधार कार्ड लिए जा रहे हैं। इन लोगों का एक स्टेट वोटर नंबर बनाया जाएगा, जिस पर आधार कार्ड के आखिरी चार डिजिट अंकित होंगे। जिला पंचायत चुनाव अगले वर्ष प्रस्तावित है। बीएलओ से जो सूची प्राप्त हुई थी, उसमें सभी 23 ब्लॉक में कुल 607631 वोटरों के डुप्लीकेट होने की संभावना थी। मंगलवार को जिलाधिकारी के सामने एसडीएम ने अपने-अपने सत्यापन की अब तक की रिपोर्...