मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची फाइनल करने में डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन नहीं हो पाना बाधा बन रहा है। जिले में 2.34 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची मिली है इन सभी का सत्यापन बीएलओ को करना है। प्रभारी बीडीओ बनाए गए हैं। मुरादाबाद, कुंदरकी, मूढापांडे और बिलारी के बीडीओ के सुस्त काम पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जवाब तलब किया है। पंचायत चुनाव में कार्यों में शिथिलता को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन समय से पूरा नहीं होगा तो इससे समय से सूची कैसे जारी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने इस कार्य की जिम्मेदारी निभाने वाले चार बीडीओ को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें मुरादाबाद सदर ब्लाक समेत कुंदरकी, बिलारी और मूढापांडे बीडीओ शामिल हैं। सभी बीडीओ से कहा ...