बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अरुण कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में अनंतिम निर्वाचक नामावली-2025 में समान रूप से प्रदर्शित हो रहे मतदाताओं के नामों के सत्यापन किया जायेगा। जनपद के मतदाताओं से अपील कर बताया कि पंचायत निर्वाचक नामावली के अनतिंम प्रकाशन के बाद, जनपद की ग्राम पंचायतों में यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर समान रूप से प्रदर्शित हो रहे हैं तो ऐसी दशा में निर्वाचक के वृहद पुनरीक्षण के समय सत्यापनोपरांत, सामान्य रुप से निवास करने वाले ग्राम पंचायत में उस मतदाता का नाम रखते हुए अन्य ग्राम पंचायत से नियमानुसार विलोपित किया जाना है। पचायत निर्वाचक नामावली के अनन्तिम प्रकाशन के बाद जिले की सभी ग्राम पंचायतों के संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम चिह्नित किये गये हैं। जनपद स्तर पर सं...