औरैया, नवम्बर 4 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान अभियान को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाताओं के आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों का मिलान कर डुप्लीकेसी की जांच की जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी आधार कार्ड के अंतिम चार अंक एक से अधिक मतदाताओं के साथ दर्ज पाए जाते हैं, तो इसकी जांच कर सही मतदाता को छोड़ बाकी नामों को सूची से विलोपित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ...