आजमगढ़, जनवरी 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। वृहद पुनरीक्षण के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में मिले संभावित मतदाताओं को विकास खंडवार चिन्हित कर सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। अभी तक 60 प्रतिशत लोगों का सत्यापन किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वृहद पुनरीक्षण के अनंतिम प्रकाशन 23 दिसंबर से पूर्व जिले में कुल 800775 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन हुआ था। सत्यापन के बाद डुप्लीकेट पाये जाने पर 272573 मतदाता का नाम विलोपित किये गये। अब अंतिम प्रकाशन से पूर्व मतदाता सूची की पूर्ण शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विकास खंडों में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का बीएलओ के माध्यम से सत्यापन कार्य कराये जा रहे हैं। ताकि अंतिम प्रकाशन के पूर्व मतदाता सूची की पूर्ण शुद्धता सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...