रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में डुप्लीकेट, शिफ्टेड और मृत वोटरों पर पैनी नरज रखी जाए। वह कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सक्रिय सहयोग प्राप्त करने और सभी बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करने का अनुरोध किया, जिससे बीएलओ को एसआईआर के कार्य में सुविधा मिले। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु जारी दिशा-निर्देशों एवं कार्यक्रमों के अनुसार सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए जाएँ। किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित न हो और पात्र मतदाताओं को शामिल...