कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में दर्ज डुप्लिकेट नामों की पहचान के लिए विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सत्यापन में बड़े पैमाने पर डुप्लिकेट नाम सामने आये हैं। विभिन्न ब्लॉकों में कुल 5,11,390 संभावित डुप्लिकेट मतदाता के नाम पाये गये हैं। इसमें अब तक किये गये जांच में 47,396 मतदाताओं के दो स्थानों पर नाम पाये गये, जिन्हें नियमानुसार सूची से हटा दी गई है। वहीं 65,933 मतदाता सही पायें गये हैं। शेष 395903 मतदाताओ के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिले के गांव-गांव चल रही डुप्लिकेट मतदाताओ के तस्दीक में प्रत्येक मतदाता का आधार नंबर से मिलान कराया जा रहा है, ताकि सही मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो सके। ग्राम पंचायतों में बीएलओ और पंचायत सहायकों की टीम घर-घर जाकर दो स्थानों पर दर्ज न...