मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ,संवाददाता। मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान(एसआईआर) के माध्यम से डुप्लीकेट मतदाताओं पर नकेल कसने की तैयारी है। इसके लिए ही सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन में पकड़े जाने वाले डुप्लीकेट मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर कर दिया जाएगा। जिले के चार विधानसभाओं में इस कार्य के लिए कुल 1796 बीएलओ और 176 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए सभी बीएलओ दो प्रतियों में घर घर गणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरित करने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिए हैं। जिले में पुरुष और महिला कुल 17 लाख 13 हजार 350 मतदाता हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा अपने मतदेय स्थल के सभी मतदाताओं से संपर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराने के साथ ही प्रपत्र भरन...