कुशीनगर, नवम्बर 20 -- कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में दर्ज डुप्लिकेट नामों की पहचान के लिए चल रहे विशेष सत्यापन अभियान की रफ्तार बेहद सुस्त है। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कुल 5,11,390 डुप्लिकेट मतदाता चिह्नित किए कए हैं। अब तक इनमें से मात्र 86,029 का ही सत्यापन पूरा हो पाया है, जबकि 4,25,361 मतदाताओं का सत्यापन अभी शेष है। सत्यापन कार्यों में विशुनपुरा ब्लॉक की प्रगति शून्य है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह बीडीओ व एडीओ पंचायत को चेतावनी जारी की है। ग्राम पंचायत स्तर पर दो स्थानों पर दर्ज मतदाताओं की असली पहचान आधार नंबर से कराई जा रही है। गांव-गांव जाकर बीएलओ को सही मतदाता की तस्दीक करनी है। इसके लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन प्रगति उम्मीद से काफी कम है। सबसे खराब स्थिति विशुनपुरा ब्लॉ...