रांची, मार्च 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो भारत निर्वाचन आयोग ने दशकों पुरानी डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों की समस्या को तीन महीने में हल करने का निर्देश दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि भारत की मतदाता सूची दुनिया का सबसे बड़ा मतदाता डेटाबेस है, जिसमें 99 करोड़ से अधिक मतदाता रिजस्टर्ड हैं। चुनाव आयोग मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए हर साल वार्षिक विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) अभ्यास आयोजित करता है, जो हर साल अक्तूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान होता है और अगले महीने जनवरी में अंतिम रोल प्रकाशित किए जाते हैं। चुनाव वाले राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चुनाव से पहले एसएसआर भी आयोजित किया जाता है। हाल ही में संपन्न एसएसआर 2025 के लिए सात अगस्त, 2024 को सूची जारी की गई थी और अंतिम रोल छह से 10 जनवरी, 2025 के दौरान प्रका...