कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि झुमरी तिलैया नगर परिषद के पुराने भवन के सामने स्थित शराब दुकान को सोमवार को जांच के बाद सील कर दिया गया। यह कार्रवाई दंडाधिकारी मनोज कुमार रवि की देखरेख में की गई। बताया जाता है कि शराब दुकान संख्या चार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त से शिकायत की गई थी। शिकायत के आलोक में उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर कोडरमा बीडीओ मनोज कुमार रवि एवं उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई। टीम द्वारा करीब चार से पांच घंटे तक दुकान की गहन जांच की गई, जिसके बाद दुकान को सील करने का निर्णय लिया गया। जांच के संबंध में उत्पाद अधीक्षक अजय गौड़ ने बताया कि दुकान के स्टॉक रजिस्टर में अंकित माल की तुलना में जांच के दौरान दुकान में अधिक मात्रा में शराब पाई गई। इसके अलावा दुकान पर लगभग 86 लाख...