बोकारो, अप्रैल 29 -- चास मु थाना के एसआई मनीष कुमार ने सोमवार को आरोपी राजेंद्र महतो, रुपेश महतो, माथुर चंद्र महतो, बद्रीनाथ महतो व शंकर प्रसाद महतो के घर के दरवाजे पर परिजनों के सामने इश्तेहार चिपकाया। साथ ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हो इसलिए डुगडुगी बजाकर मुख्य चौक पर भी इश्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि चास मु. थाना में कांड संख्या 41/2024 पीड़िता कविता बनर्जी की ओर से दर्ज कराया गया था। इसमें आरोपियों पर भवानीपुर साइड स्थित एक जमीन का जाली कागजात बनाकर बेचने का आरोप लगाया गया था। वहीं इसका विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप है। उक्त मामले में कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें आरोपी अशोक महतो को पुलिस ने मामले की कुछ दिन बाद ही जेल भेज दी थी, जबकि बाकी के सात आरोपी फरार हो गए थे। बताया कि अन्य दो आरोपियों के घर पर भी इ...