चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के डुकरी गांव के मुंडा भवन में वन रक्षा समिति के अध्यक्ष छोटेलाल महतो के अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामाड मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने जंगल को सुरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे का रक्षा करने को लेकर कई बिंदुओं पर परिचर्चा किया गया। बैठक में विजय सिंह सामाड ने ग्रामीणों ने से कहा कि वन रक्षा तभी संभव है, जब तक हम सभी अपने जंगल मानेंगे। जंगल में सभी का अधिकार बराबर है इस लिए पुराने प्रस्ताव के अलावे नये आठ प्रस्ताव लिया जा रहा है। ताकि वन का रक्षा हो और तत्काल से ही प्रस्ताव को लागू किया गया। साथ ही जंगल की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने संकल्प लिया। मौके पर प्रभारी मानकी जर्मन सामाड,राम चन्द्र सामाड,ब्रिजमोहन महतो,...