उत्तरकाशी, फरवरी 18 -- डुण्डा ब्लॉक के गाजाणा स्थित उडरी गांव में इन दिनों ईष्ट जाख देवता मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। पहली बार जाख देवता मंदिर को भव्य और दिव्य तरीके से बनाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में उत्साह है। बीते 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन ग्राम पंचायत उडरी के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चौक में सामूहिक मीटिंग में मन्दिर पुनर्निर्माण का निर्णय लिया गया था। मन्दिर समिति के अध्यक्ष लाखी सिंह रावत व प्रधान भागचंद बिष्ट ने बताया कि यह मन्दिर ग्रामीणों, क्षेत्र वासियों एवं धर्म प्रेमियों का आस्था का केंद्र है, जहां पौराणिक काल से भगवान ईष्ट जाख देवता को प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने में डांडा शैल यात्रा के दौरान भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है, जिसमें भक्त अपनी आस्था से भगवान जाख देवता को श्रीफल चढ़ाते हैं। साथ ही इस दिन दे...