चम्पावत, सितम्बर 18 -- लोहाघाट ग्राम सभा सुई पऊ के डुंगरी तोक से कोलीढेक को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो गई है। सड़क ठीक करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि के कार्यालय में ज्ञापन दिया। गुरुवार को ग्रामीणों ने लोनिवि कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि डेढ़ डेढ़ किमी लंबी डुंगरी-कोलीढेक सड़क बदहाल होने से ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही है। कहा कि इस मार्ग से आईटीबीपी कर्मी, कृषि विज्ञान केंद्र, राजीव नवोदय विद्यालय और जीआईसी के स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोग आवाजाही करते हैं। सड़क की खराब हालत के कारण न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले लोनिवि ने सड़क के अवशेष हिस्से में डामरीकरण किया था। लेकिन अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। नाली चोक होने ...