श्रीनगर, जून 26 -- रुद्रप्रयाग घोलतीर के समीप गुरुवार को हुई बस दुर्घटना में लापता हुए एक यात्री का शव अलकनंदा नदी में डुगरीपंत के समीप मिला है। श्रीनगर पुलिस द्वारा शव को नदी से निकालकार रुद्रप्रयाग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे में लापता यात्रियों की खोजबीन में श्रीनगर पुलिस, एसएसबी, एसडीआरएफ व जल पुलिस के जवान जुटे रहे। नगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी पर सुबह से ही सर्च आपरेशन चलाया गया। यहां कलियासौड़, धारी देवी मंदिर परिसर के पास, डुगरीपंत, फरासू समेत जल विद्युत परियोजना की झील में लगातार राफ्ट व दूरबीन के माध्यम से सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान अलकनंदा नदी में डुगरीपंत के पास 40वीं पीएससी आपदा राहत दल के जवानों को एक शव मिला। जवानों के द्वारा शव को नदी से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मंजरी नेगी न...