हाथरस, जुलाई 10 -- राजकीय हाईस्कूल दरकौली की शिक्षिका व जिला खेल प्रभारी ने संवारा भविष्य शिक्षकों के हाथों में बच्चों के बेहतर भविष्य की जिम्मेदारी होती है। जनपद में शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में जुटे हुए है। राजकीय हाईस्कूल दरकौली की शिक्षिका की तपस्या से बच्चों के माडल राज्य स्तर पर पहुंचे। तो वहीं जिला खेल प्रभारी के मागदर्शन में दो बेटियों ने नेशनल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार ने दोनों बेटियों को 25 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। मैंडम से संवार दिया बच्चों का जीवन राजकीय हाईस्कूल दरकौली में तैनात शिक्षिका नीरजा राना के मार्गदर्शन में वर्ष 2021-22 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में सोनिया ने प्रतिभाग किया। तो वहीं कला उत्सव में प्रमोद ने प्रतिभाग करके अच्छा प्रदर्शन किया। वर...