हरिद्वार, जुलाई 17 -- बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मासिक में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों पर मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोंडे (सीडीओ) ने नाराजगी जताते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी है। विकास भवन सभागार में हुई इस बैठक में जून माह की रिपोर्ट में डी रैंकिंग पाने वाले विभागों की मदवार समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग और शहरी विकास विभाग को प्रदर्शन में लगातार गिरावट पर कड़ी फटकार लगाई गई। सीडीओ ने साफ निर्देश दिए कि जुलाई के अंत तक सभी संबंधित विभाग अपनी रैंकिंग में सुधार करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई तय मानी जाए। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह गठन), सिंचाई विभाग (सिंचन क्षमता सृजन), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), जल जीवन मिशन, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री स्वरो...