विकासनगर, जुलाई 20 -- सहसपुर कोतवाली पुलिस ने डी फार्मा का डिप्लोमा करने वाले एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने जून माह में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसे रविवार को वह बेचने के लिए ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे गेम खेलने का शौक चढ़ गया था। शौक को पूरा करने के लिए उसने कई रुपये गेम में लगा दिए और इसी शौक पूरा करने के लिए उसने मोटरसाइकिल तक चोरी कर ली। बीती 26 जून को शंकरपुर-सहसपुर निवासी आशीष पांडे पुत्र संतोष पांडे ने सहसपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शंकरपुर रोड पर एक मल्टी स्टोर के बाहर खड़ी उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। कई दिनों तक पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालती...