अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब में शुक्रवार को बी-फार्मा के एक छात्र ने अपने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि कॉलेज में एक शिक्षिका से उसकी बहस हुई थी। इसके बाद वह घर लौटा और आत्मघाती कदम उठा लिया। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया। न कोई तहरीर दी और न ही पोस्टमार्टम कराया। देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी 20 वर्षीय विनीत प्रकाश गौतम शहर के एक कॉलेज से डी-फार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था। गुरुवार दोपहर को वह कॉलेज से घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बहन कोचिंग से आई। उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जंगले से झांककर देखा तो विनीत का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद ...