अमरोहा, जून 15 -- डी-फार्मा के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तलाश के बीच शव एक खेत में पेड़ के नीचे पड़ा मिला। मृतक के गले में चुन्नी का फंदा बंधा था। चुन्नी पेड़ पर एक पतली टहनी से अटकी थी। परिजनों ने छात्र की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव याहियापुर में किसान धर्मपाल सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी लज्जावती के अलावा दो बेटे परविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह व एक बेटी पुष्पा हैं। उनका छोटा बेटा 23 वर्षीय हरविंद्र डी-फार्मा में तृतीय वर्ष का छात्र था। इन दिनों यूनिवर्सिटी की छुट्टियां चल रही थीं लिहाजा शुक्रवार को वह घर पर ही मौजूद था। बताया जा रहा है शुक्रवार दोपहर में करीब एक बजे वह किस...