रांची, जुलाई 3 -- मांडर, प्रतिनिधि। चटवल स्थित भारथी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य संकेत कुमार और अन्य कर्मियों से परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने से रोकने पर एक महिला परीक्षार्थी के परिजनों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में संकेत कुमार ने महिला परीक्षार्थी के पति बिहार के शेरघाटी निवासी और वर्तमान में मुड़मा बरगड़ी रोड में एक निजी अस्पताल चलाने वाले मो तौफीक आलम और पांच अन्य के खिलाफ मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, कॉलेज में डी फार्मा की प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही थी। दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र में वीक्षकों ने देखा कि परीक्षा दे रही एक परीक्षार्थी शाहिना तबस्सुम मोबाइल से कदाचार कर रही है। परीक्षक ने जब उससे मोबाइल जमा करने का आग्रह किया तो पहले वह मोबाइल साथ में रखने के लिए अड़ी रही और बाद म...