बुलंदशहर, जुलाई 27 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगलाकरन स्थित वीएस कॉलेज पर छात्रों ने डी फार्मा की परीक्षा न दिलाने का आरोप लगाया है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे और एसडीएम सदर के सामने बिफर पड़े। एक छात्र ने पहले थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। बाद में वह छात्र थाने के सामने स्टेट हाइवे के बीच बैठ गया और पेट्रोल की बोतल अपने ऊपर उड़ेलने का प्रयास किया। पीड़ित छात्रों ने प्रिंसिपल समेत दो के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर है। बता दें कि गांव नगलाकरन स्थित वीएस के नाम से डी फार्मा का कॉलेज है। शनिवार दोपहर एसडीएम सदर थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान डी फार्मा के छात्र विकास, शिवम, मनीष, दीपचंद, दीपक, शुभम, राजकुमार, निर्भय पाल, लकी, शाकिर ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कॉलेज के प...