रामपुर, जनवरी 30 -- डी फार्मा और बी फार्मा में एडमिशन कराने के नाम पर दो भाइयों से पांच लाख 49 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव जालपुर मानपुर चापट निवासी मक्खन सिंह ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसके दो भाइयों का बी फार्मा और डी फार्मा में दिल्ली के किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए दिल्ली की सोनिया से मुलाकात हुई उसने दोनों भाइयों के एडमिशन कराने के नाम पर आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराकर फोटो सहित सभी डाकोमेंट ले लिए और अलग अलग दिनांक को 5.49 लाख रुपये ले लिए है। और उस महिला ने दोनों भाइयों का कोई एडमिशन नहीं कराया। पंद्रह दिसंबर को अपने दिए गए पैसे मांगे तो वह टाल मटोल के साथ ही पैसे देने से इंकार कर दिया। और पैसे मांगने पर दुष्कर्म के झूठे...